कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, कर्नाटक में मौतों की संख्या पहुंची 7

देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कर्नाटक में संक्रमण के चलते एक और व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जिससे राज्य में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या सात हो गई है।

ताज़ा मामला दावणगेरे जिले का है, जहां 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कोविड संक्रमित था और पहले से ही अन्य बीमारियों से भी जूझ रहा था। 31 मई को सरकारी अस्पताल में उसकी मृत्यु दर्ज की गई।

देशभर में सक्रिय मामलों की स्थिति
कर्नाटक में गुरुवार को 65 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए, जिससे जनवरी 2024 से अब तक कुल मामलों की संख्या 796 हो चुकी है। पूरे देश में फिलहाल 4,866 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि 3,960 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

दिल्ली में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 562 है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड से दो, जबकि महाराष्ट्र में तीन मौतें दर्ज की गई हैं।

राज्यवार एक्टिव केस आंकड़े

  • महाराष्ट्र: 526
  • दिल्ली: 562
  • कर्नाटक: 436
  • पश्चिम बंगाल: 538
  • केरल: 1,487
  • राजस्थान: 103
  • उत्तर प्रदेश: 198
  • तमिलनाडु: 213
  • गुजरात: 508
    अन्य राज्यों जैसे बिहार, असम, गोवा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सीमित संख्या में एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

फिर जारी हुई कोविड एडवाइजरी
बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिर से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मास्क पहनना, भीड़ से दूरी बनाए रखना और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच करवाने की सलाह दी जा रही है।

स्वास्थ्य तंत्र को किया जा रहा सक्रिय
कोरोना की पिछली लहरों से मिले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रमुख अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है, जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई, दवाओं का स्टॉक और वेंटिलेटर की उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है।

देश की स्वास्थ्य प्रणाली को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि संभावित संक्रमण की लहर से समय रहते प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here