वियतनाम एयरलाइंस के दो विमानों में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अब वियतनाम से एक और विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसने विमान यात्रियों की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हनोई के नोई बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वियतनाम एयरलाइंस के दो विमानों की टक्कर हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टेक्सींग के दौरान हुई टक्कर

स्थानीय समाचार पोर्टल ‘वीएनएक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, हो ची मिन्ह सिटी के लिए रवाना होने वाला बोइंग 787 विमान टैक्सीवे पर आगे बढ़ रहा था, तभी वह पास में खड़े एयरबस A321 से टकरा गया, जो डिएन बिएन के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बोइंग विमान का दाहिना पंख एयरबस के टेल स्टेबलाइजर से टकराता है, जिससे टेल का हिस्सा टूटकर रनवे पर बिखर जाता है।

हादसे में कोई घायल नहीं

हालांकि घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों विमानों को तत्काल उड़ान से रोक दिया गया। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कारण

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि एयरबस A321 विमान को ठीक ढंग से पार्क नहीं किया गया था, जिसके चलते यह टक्कर हुई। टक्कर के कारण बोइंग विमान के विंगटिप को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल वियतनाम सिविल एविएशन अथॉरिटी मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

वायरल हुआ टक्कर का वीडियो

घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद एयरबस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसका मलबा टरमैक पर फैल गया। वीडियो देखकर लोग विमान संचालन में लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here