सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला वजाहत खान कोलकाता से गिरफ्तार

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों और कथित नफरत फैलाने वाले पोस्ट को लेकर वजाहत खान को कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भड़काऊ भाषण देने के गंभीर आरोप लगे हैं।

रामस्वाभिमान परिषद की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जानकारी के अनुसार, वजाहत कुछ समय से फरार चल रहा था और पुलिस के समन के बावजूद उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की और अंततः उसे पकड़ लिया।

वजाहत खान पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 196(1)(A), 299, 352 और 353(1)(C) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को पहले ही 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here