डीएमके के सांसद ए राजा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा तमिलनाडु में कभी भी मजबूत स्थिति नहीं बना पाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पीछे वजह तमिलनाडु की मजबूत द्रविड़ विचारधारा है, जो भाजपा की सोच का मुकाबला करती है। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मदुरै में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डीएमके सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया था।
‘भाजपा तमिलनाडु में सफल नहीं हो पाएगी’
चेन्नई में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ए राजा ने अमित शाह के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और कहा कि गृह मंत्री ने झूठे आरोप लगाकर डीएमके को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल सत्ता में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर आए थे, लेकिन उनके पास कोई ठोस विचारधारा नहीं थी। हम अमित शाह और मोदी से डरते नहीं क्योंकि वे आम इंसान हैं। उनकी विचारधारा तेजी से फैल रही है और वे कई जगह जीत रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु में वे सफल नहीं हो सकते क्योंकि यहां हमारी मजबूत द्रविड़ विचारधारा मौजूद है।”
जाति जनगणना और सांप्रदायिकता पर भी निशाना
ए राजा ने कहा कि जब तक द्रविड़ विचारधारा कायम है, कोई भी पार्टी तमिलनाडु में अपना प्रभाव जमाने में सफल नहीं हो सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु दिल्ली, महाराष्ट्र या हरियाणा जैसी जगह नहीं है, यहाँ द्रविड़ पहचान प्रमुख है और भाजपा इसे चुनौती नहीं दे सकती। उन्होंने केंद्र सरकार पर जाति जनगणना के मुद्दे पर विरोधाभासी रवैया अपनाने और सांप्रदायिकता भड़काकर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप भी लगाया।
अमित शाह ने हाल ही में डीएमके सरकार पर राज्य में 4600 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी।