पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बोलेरो वाहन सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामशोल गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 18 (NH-18) पर हुई। हादसे के समय सभी लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई।
झारखंड जा रहे थे सभी लोग
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पुरुलिया के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र स्थित अदबाना गांव के निवासी थे और झारखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलाईटांड गांव की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सुबह करीब 6:30 बजे हुआ हादसा
बलरामपुर पुलिस थाना प्रभारी सौम्यदीप मलिक के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा सुबह लगभग 6:30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें बोलेरो में सवार किसी की भी जान नहीं बच सकी।
पुलिस ने ट्रक किया जब्त, जांच जारी
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं जारी हैं। स्थानीय प्रशासन ने हादसे को लेकर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।