भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है। पार्टी ने तीखा तंज कसते हुए कहा है कि भारत जैसे अहम निर्णयों की जानकारी अब देशवासियों को वॉशिंगटन डीसी से मिलती है।
कांग्रेस के महासचिव और संचार विभाग प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप पहले भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का हवाला देकर व्यापार समझौते की भूमिका गढ़ते रहे, और अब वे कह रहे हैं कि कुछ ही दिनों में यह ‘बड़ी डील’ होने जा रही है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “यह सौदा ‘बेहद बड़ा’ बताया जा रहा है। बेहतर हो कि ऐसा हो, क्योंकि इसके बाद ही ‘ऑपरेशन सिंधु’ का अचानक समापन हुआ।” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी जोड़ा, “अब यह साफ है कि भारत को अपने राष्ट्रीय हितों से जुड़े निर्णयों की जानकारी भी व्हाइट हाउस से लेनी पड़ रही है।”