दिल्ली, गुजरात और अन्य राज्यों में हाल ही में भेजे गए बम धमाकों की फर्जी ई-मेल के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने इस केस में चेन्नई निवासी युवती रैनी जोशील्डा को सोमवार को हिरासत में लिया है। आरोपी युवती एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में कार्यरत थी।
प्रेमी की शादी से नाराज होकर भेजे धमकी भरे मेल
पूछताछ में रैनी ने स्वीकार किया कि उसने यह कदम अपने प्रेमी द्वारा किसी और से विवाह कर लेने के बाद उठाया। गुस्से और मानसिक तनाव में आकर उसने देश के 12 राज्यों में बम विस्फोट की धमकी भरे ई-मेल भेजे, जिससे कई राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
इन राज्यों में भेजी धमकियां
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, बिहार, पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और हरियाणा के सरकारी विभागों व पुलिस कार्यालयों को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे।
पुलिस को चकमा देने की कोशिश
क्राइम ब्रांच ने बताया कि रैनी जोशील्डा वर्ष 2022 से चेन्नई स्थित एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत थी। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की भी पढ़ाई कर चुकी है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने बम धमाकों की धमकी देने के लिए फर्जी मेल आईडी, वर्चुअल नंबर और वीपीएन, डार्क वेब जैसे तकनीकी साधनों का सहारा लिया ताकि अपनी पहचान छुपा सके। हालांकि, क्राइम ब्रांच की तकनीकी जांच और निगरानी के चलते उसे चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती ने फर्जी मेल आईडी उस युवक के नाम पर बनाई जिससे वह एकतरफा प्रेम करती थी। वह चाहती थी कि उस युवक को परेशानी हो। इस पूरी हरकत से कई राज्यों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया और संसाधनों का बड़ा नुकसान हुआ।
पुलिस फिलहाल युवती से आगे की पूछताछ कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरे मामले में कहीं कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं था।