योग दिवस 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी के साथ 3 लाख लोग करेंगे योगाभ्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन आरके बीच से लेकर भोगापुरम तक फैले 26 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के साथ तीन लाख से अधिक लोग सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का समय सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

योग दिवस की थीम : एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जो विश्व के लिए भारत के समग्र और सार्वभौमिक दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है। देशभर में इस दिन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।

देशभर में लाखों स्थानों पर योग आयोजन

आयुष मंत्रालय के अनुसार, 21 जून को देशभर में 11 लाख से अधिक स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दो करोड़ से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। अकेले आंध्र प्रदेश में एक लाख से अधिक केंद्रों पर योग कार्यक्रम होंगे, जबकि विशाखापत्तनम में पांच लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। राज्य सरकार इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास में है और 50 लाख योग प्रमाणपत्र जारी करने की तैयारी भी कर रही है।

आदिवासी बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार

योग सप्ताह के तहत विशाखापत्तनम स्थित आंध्र विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष सत्र में 25,000 से अधिक आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट में 108 सूर्य नमस्कार कर एक नई मिसाल कायम की। यह आयोजन न केवल ग्रामीण और आदिवासी समुदायों की सहभागिता को दर्शाता है, बल्कि भारत की पारंपरिक स्वास्थ्य परंपराओं को भी वैश्विक मंच पर लाता है।

दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी होंगे कार्यक्रम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी योग दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां 109 स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें ऐतिहासिक लाल किला परिसर भी शामिल है। यह आयोजन ब्रह्मा कुमारियों, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की अपील : योग को जन-जन तक पहुंचाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के अवसर पर देशभर के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर लोगों को योग से जोड़ने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि योग ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में स्वास्थ्य और जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस पहल से ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग को लेकर जागरूकता में वृद्धि हुई है।

योग दिवस के 10 वर्ष : 10 सिग्नेचर पहल

योग दिवस के दस वर्षों के सफल आयोजन को चिह्नित करते हुए, आयुष मंत्रालय ने 100 दिवसीय अभियान के तहत 10 प्रमुख सिग्नेचर इवेंट्स की योजना बनाई है:

  1. योग संगम – एक लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन
  2. योग बंधन – अंतरराष्ट्रीय सहयोग और प्रतिनिधिमंडल आदान-प्रदान
  3. हरित योग – योग को पर्यावरणीय अभियानों से जोड़ना
  4. योग पार्क – सार्वजनिक स्थलों को योग केंद्रों में बदलना
  5. योग समावेश – वंचित वर्गों के लिए विशेष योग प्रोटोकॉल
  6. योग प्रभाव – योग दिवस के सामाजिक प्रभाव पर विश्लेषण
  7. योग कनेक्ट – वैश्विक ऑनलाइन योग शिखर सम्मेलन
  8. योग अनप्लग्ड – युवाओं के लिए तकनीक और परंपरा का संगम
  9. योग महाकुंभ – योग के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयाम
  10. सम्यग – योग और चिकित्सा विज्ञान का समन्वय

विदेशों में भी योग की गूंज

भारत के विदेशी मिशनों और सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा भी दुनियाभर में योग सत्र, कार्यशालाएं और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे भारत की सांस्कृतिक कूटनीति और वैश्विक स्वास्थ्य नेतृत्व को नई दिशा और पहचान मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here