इंडियन आर्मी भर्ती 2021 : इंजीनियरों के लिए सेना में अफसर बनने का मौका

इंडियन आर्मी ने अविवाहित पुरुष व महिलाओं से शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) के लिए आवेदन मांगे हैं। joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून है। इसके जरिए कुल 191 वैकेंसी भरी जाएंगी। चयन के बाद कोर्स अक्टूबर 2021 से ओटीए (चेन्नई) में शुरू होगा।  

Indian Army SSC Vacancy : वैकेंसी का ब्योरा
एसएससी (टेक) – 57 पुरुष – 175 पद
एसएससीडब्ल्यू (टेक) – 28 महिला – 14 पद

आयु सीमा 
एसएससी (टेक) – 57 पुरुष व एसएससीडब्ल्यू (टेक) – 28 महिला – 20 से 27 वर्ष 
यानी उम्मीदवार का जन्म 02 अक्टूबर 1994 से 1 अक्टूबर 2001 के बीच हुआ हो)

शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग में डिग्री। फाइनल ईयर वाले भी एप्लाई कर सकते हैं लेकिन ट्रेनिंग शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर डिग्री सब्मिट करनी होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here