महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान नहीं जा सकेगा भारतीय सिखों का जत्था, कोरोना की वजह से नहीं मिली इजाजत

शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर जाने वाले सिख श्रद्धालु इस बार भी पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे। क्योंकि कोरोना महामारी का हवाला देते हुए पाक सरकार ने वीजा देने से इंकार कर दिया है। यह जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप सचिव कुलविंदर सिंह रमदास ने दी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतवंत सिंह से फोन पर बात हुई है। जिन्होंने बताया कि जत्थे को पाकिस्तान सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लाहौल आने की इजाजत नहीं दी है। इससे पहले पाक सरकार ने गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पाकिस्तान जाने वाले जत्थे को स्वीकृति नहीं दी थी।

बता दें कि 127 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को 21 जून को पाकिस्तान रवाना होना था। 29 जून को लाहौर स्थित श्री डेरा साहिब में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मानने बाद सभी श्रद्धालुओं को 30 जून को भारत लौटना था। SGPC अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए स्वीकृति नहीं दी ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here