समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई अश्लील टिप्पणी, मजाक को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा लंबे समय से पुलिस शिकायतों और सोशल मीडिया पर मिल रही आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को महिला आयोग ने भी बुलाया और अश्लील टिप्पणी वाले मामले पर उनके बयान दर्ज किए। अब खबर है कि रणवीर और अपूर्वा ने अपने किए की माफी महिला आयोग के सामने मांग ली है।
महिला आयोग को स्वीकार्य नहीं गलत टिप्पणी
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए एनसीडब्ल्यू यानी नेशनल वूमेन कमिशन से लिखित में माफी मांगी है। पैनल की अध्यक्ष विजया राहतकर ने शुक्रवार कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं।
रणवीर-अपूर्वा ने लिखित माफी मांग ली है
शुक्रवार को महिला आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एनसीडब्ल्यू चेयरपर्सन ने कहा, ‘चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए, जिसमें तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल रहे।’ विजया राहतकर आगे कहती हैं, ‘आयोग ने स्पष्ट किया है कि गलत भाषा के इस्तेमाल को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन सभी लोगों ने भी अपनी टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया है और कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने लिखित माफी भी पेश की है। साथ ही कहा है कि यह पहली और आखिर बार है, ऐसी गलती अब नहीं होगी। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा है कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान से बात करेंगे।’
क्या है पूरा मामला
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नाम का एक शो चलाते हैं। इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं। उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं। हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई। कोर्ट ने भी फटकार लगाई।