इंदौर: गंगवाल बस स्टैंड के सामने रेस्टारेंट में लगी आग

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में गंगवाल बस स्टैंड के सामने एक रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर आग लग गई। घटना से रेस्टोरेंट में रखा सामान जल गया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुआं नजर आ रहा था। फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक, गंगवाल बस स्टैंड के सामने स्थित श्रीजी भोजनालय में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर दमकल भेजी गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही लपटें नजर आ रही थीं।

राहगीर भी रूककर घटना का वीडियो बनाने लगे, जिसके कारण सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। करीब पांच हजार लीट पानी आग बुझाने के लिए डाला गया। घटना में रेस्टोरेंट का सामान और फर्नीचर आदि सभी कुछ जल गया। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं, हालांकि उनमें अधिक नुकसान नहीं हुआ। एहतियात के तौर पर दुकानें खाली कर ली गई थीं। बताया जाता है कि आग लगी देख आसपास के लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here