इंदौर की वेदिका नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली की प्रवेश परीक्षा में पांचवे नंबर पर

नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली में प्रवेश के लिए 30 जुलाई को आयोजित की गई आल इंडिया ला एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलईटी) के परिणाम बुधवार को जारी हुए। इसमें इंदौर की वेदिका चावला को आल इंडिया पांचवी रैंक प्राप्त हुई है। ला यूनिवर्सिटी दिल्ली की केवल 80 सीटों के लिए देशभर से करीब 14 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

इसके पहले वेदिका ने कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में भी बाजी मारी थी। उन्हें इसमें 248 आल इंडिया रैंक प्राप्त हुई थी। वेदिका ने बताया कि मुझे ला विषय बहुत दिलचस्प लगता है। 10वीं में जब विषय चयन करने की बात घर पर होती थी तो मैंने मन बना लिया था कि ला में ही करियर बनाना है। 12वीं करने के बाद मैंने इसकी तैयारी के लिए एक साल का ड्राप लिया था। क्लैट में बेहतर अंक आने पर नेशनल ला यूनिवर्सिटी भोपाल मुझे मिल रहा था।

इसे अगर बाद में अपग्रेड करते तो हो सकता था नेशनल ला यूनिवर्सिटी कलकत्ता में भी प्रवेश मिल जाता लेकिन अब नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली में प्रवेश लेना तय हो गया है। वेदिका के पिता समीर चावला और माता रोमा चावला बिजनेसमैन है। परीक्षा के विशेषज्ञ आशीष नायक का कहना है कि एआइएलईटी में प्रदेश से बड़ी मुश्किल से रैंक बन पाती है। यह गर्व की बात है कि इंदौर की छात्रा को आल इंडिया पांचवीं रैंक मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here