दिसंबर में 1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, जनवरी में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट

पिछले साल दिसंबर 2020 में देश में औद्योगिक उत्पादन के बढ़ने की दर 1 फीसदी रही. यह आंकड़ा शुक्रवार 12 फरवरी को जारी किया गया. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) डेटा के मुताबिक पिछले साल दिसंबर 2020 में मैनुफैक्चरिंग सेक्टर आउटपुट की ग्रोथ 1.6 फीसदी रही. दिसंबर 2020 में माइनिंग आउटपुट में 4.8 फीसदी की गिरावट रही जबकि पॉवर जेनेरेशन में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी रही. दिसंबर 2019 में आईआईपी में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी रही थी. पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पिछले साल मार्च में आईआईपी में 18.7 फीसदी की गिरावट रही थी.

जनवरी में कम हुई खुदरा महंगाई

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2021 में सब्जी की कीमतों में गिरावट के चलते खुदरा महंगाई 4.06 फीसदी रही. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई दर 4.59 फीसदी रही. फूड बास्केट में भाव बढ़ने की दर जनवरी 2021 में 1.89 फीसदी रही जबकि उसके पिछले महीने दिसंबर 2020 के लिए यह दर 3.41 फीसदी था. केंद्रीय बैंक आरबीआई से अपनी मॉनीटरी पॉलिसी के निर्धारण के लिए सीपीआई इंफ्लेशन को 4 फीसदी ( 2फीसदी अधिक या कम) पर रखने को कहा गया है. आरबीआई मौद्रिक नीतियों के लिए रिटेल इंफ्लेशन को भी कंसीडर करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here