संजय त्यागी हत्याकांड में कुख्यात विक्की त्यागी की मां व पत्नी दोषमुक्त

मुजफ्फरनगर में बहेड़ी गांव के संजय त्यागी हत्याकांड में कुख्यात विक्की त्यागी की मां सुप्रभा त्यागी, आंबेडकर जेल में बंद पत्नी मीनू त्यागी समेत सात आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या छह के न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने मामले की सुनवाई की। साक्ष्यों के अभाव में सात आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया।

करीब 11 साल पहले बहेड़ी गांव के पीठ बाजार में संजय त्यागी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नकली त्यागी और सौरभ शर्मा एडवोकेट ने बताया कि मृतक पक्ष ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। विक्रांत उर्फ विक्की त्यागी, सुप्रभा त्यागी, मीनू त्यागी, सुशील शुक्ला, साजिद, छोटा मुन्नू, विक्रम, दीपेंद्र और आशीष शुक्ला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या छह के न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने की। मामले में विक्की त्यागी समेत तीन आरेापियों की मुकदमे के ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है। 

फैसले के दौरान मीनू त्यागी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराई गई। मीनू आंबेडकर जेल में बंद है। पिछले दिनों ही मीनू की जान को खतरा बताया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here