अक्तूबर में महंगाई दर सात फीसदी से नीचे रह सकती है: आरबीआई गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shakti Kant Das) ने कहा है कि अक्तूबर महीने में महंगाई की दर सात फीसदी से नीचे रह सकती है। उन्होंने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार दोनों महंगाई की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत के समग्र मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल लचीले बने हुए हैं। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जहां तक जहां तक दो से छह प्रतिशत के बीच मुद्रास्फीति को रखने के लक्ष्य का सवाल है इसे बदलने की आवश्यकता नहीं है। भले ही इसे बदलने की चर्चा चल रही हो, पर ऐसा करने की जरूरत नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here