महिलाओं-बालिकाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी

शामली। मिशन शक्ति 3 अभियान के तहत मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतों में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किए गए। इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं को सरकारी की विभिन्न योजनाओं व सरकारी हेल्पलाइनों के संबंधों में भी जानकारी दी गयी। 

जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति 3 अभियान के तहत मंगलवार को सभी ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में स्वावलंबन कैंपों का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रमों में बच्चों तथा महिलाओं को उप्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि की जानकारी दी गयी, साथ ही आवेदकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दस्तावेज भी एकत्र किए गए। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत पोषण माह, वजन दिवस तथा संभव अभियान आदि कार्यक्रमों का भी प्रचार प्रसार किया गया। उन्होंने बताया कि स्वावलंबन कैंप को सफल बनाने के लिए बाल संरक्षण अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गांव बुटराडा, मन्ना माजरा, पेलखा, खंदरावली, उमरपुर में शिविरों के आयोजन किए गए जहां बालिकाओं व महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि के संबंध में भी जागरूक किया गया। इसके अलावा उन्हें विभिन्न हेल्पलाइनों 181, 1090, 1098, 112, 102, 108 व 1076 आदि की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री, बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here