‘मेरे साथ अन्याय हुआ, पत्नी की वजह से जान दे रहा’, जहर पीकर कर ली आत्महत्या

ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी गौरव कुमार (30) ने पत्नी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुरालियों को बताया है। युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा है।

पुलिस ने मामले में युवक के पिता की तहरीर पर पत्नी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिता कृष्णपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे गौरव कुमार की शादी एक वर्ष पहले प्रिया निवासी अलीनगर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद के साथ हुई थी। गौरव सड़क हादसे में घायल हो गया था। इसके बाद पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी।

आरोप है कि वह बेटे से रुपये की मांग करती थी। नहीं देने पर मुकदमा में फंसाने की धमकी देती थी। कई बार समझाने के बाद भी प्रिया अपनी ससुराल को वापस नहीं आई। इसी को लेकर गौरव की अपनी पत्नी प्रिया और उसके परिजनों से अनबन चल रही थी। इसे लेकर बेटा मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा।

पत्नी और उसके परिजन मेरे बेटे को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसका आर्थिक शोषण करते थे। जिस कारण गौरव मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा। बीते रविवार की रात को सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने का पता लगते ही परिजन उपचार के लिए अमरोहा के निजी अस्पताल ले गए।

जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार में सभी का लाडला था। मृतक गौरव कुमार ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी प्रिया और उसके परिजनों को ठहराते हुए लिखा कि मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ है और में अपनी पत्नी के उत्पीड़न की वजह से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे रहा हूं।

मृतक ने सुसाइड नोट में अपने साथ हुए उत्पीड़न को साफ साफ बयां किया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी प्रिया, सास नीलम, साला आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here