शामली की पटाका फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

शामली। त्यौहारों के नजदीक आते ही जिला प्रशासन भी पटाखा फैक्ट्रियों को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो गया है। डीएम के निर्देश पर अधिकारी पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर रहे हैं। सोमवार को एसडीएम ऊन मणि अरोडा ने गढीपुख्ता में चार पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तथा रिहायशी इलाकों में पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन न करने की कडी हिदायत दी। एसडीएम ने चेतावनी दी कि रिहायशी इलाकों में पटाखा फैक्टरी चलती मिली तो न केवल उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा बल्कि फैक्टरी संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कैराना में पटाखा फैक्टरी में हुए जबरदस्त विस्फोट में चार लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन भी अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर सख्त हो गया है, वहीं आगामी त्यौहारों को लेकर भी प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। डीएम जसजीत कौर ने अधिकारियों को पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस व आबादी के बीच पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम ऊन मणि अरोडा ने गढीपुख्ता स्थित चार पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के स्टॉक रजिस्टर व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने फैक्टरी संचालकों को नोटिस जारी करते हुए साफ हिदायत दी कि आबादी के बीच न तो पटाखों का निर्माण होगा और न ही उनकी बिक्री की जाएगी, उन्होंने कहा कि यदि आबादी के बीच फैक्टरी चलती मिली तो न केवल फैक्टरी का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा बल्कि संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि उक्त पटाखा फैक्ट्रियों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस तो है लेकिन अब वे रिहायशी इलाकों में आ गयी है। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, थानाध्यक्ष गढीपुख्ता महावीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर एसडीएम के निरीक्षण से पटाखा फैक्टरी संचालकों में भी हडकंप मचा रहा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here