आईपीएल के 13वें सीजन के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। व्यक्तिगत कारणों से सुरेश रैना यूएई से वापस अपने घर लौट गए हैं और इस पूरे आईपीएल सीजन नहीं खेलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई। सीएसके के अफिशियल ट्वीट में लिखा गया ” सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से वापस भारत लौट गए हैं और वो इस पूरे आईपीएल सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना और उनकी फैमिली को पूरा सपोर्ट करती है।