भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला किया। हरभजन ने इसके बारे में चेन्नई सुपरकिंग्स को बता दिया है। सीएसके को आईपीएल शुरू होने से पहले यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने भी निजी कारणों का हवाला दिया था। हालांकि, रैना की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं।