IPL 2021: कोलकाता के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के 3 सदस्यों को हुआ कोरोना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है. तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल दल के तीन सदस्यों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. टीम का बाकी दल, जो फिलहाल दिल्ली में है, की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रविवार को टेस्ट किए गए जिसके बाद यह रिपोर्ट सामने आई.

यह समझा जाता है कि विश्वनाथन, बालाजी और रखरखाव स्टाफ के सदस्य ने अपनी स्थिति की संभावना का पता लगाने के लिए सोमवार सुबह एक नया टेस्ट किया. यदि वे फिर से पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें टीम के बायो-बबल के बाहर आइसोलेशन सुविधा में 10 दिन बिताने होंगे. इसके बाद उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा. टीम के बायो-बबल में जाने के लिए उन्हें दो बार टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने की जरूरत होगी.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बालाजी शनिवार को टीम के डगआउट में थे, जब चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अंतिम गेंद पर मात दी. सुपर किंग्स का सीजन में अगला मैच 5 मई को दिल्ली में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. सभी खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के चलते इस मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह तय समय पर खेला जाएगा.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके कारण सोमवार को होने वाला आईपीएल मैच स्थगित करना पड़ा. यह दूसरी बार है जब सुपर किंग्स टीम पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है. इससे पहले आईपीएल-2020 में विश्वनाथन की पत्नी समेत दल के कई सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए पिछले सीजन के शुरू होने से पहले टीम के पेसर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here