आईपीएल: बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से दी मात

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक करीबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया. दिल्ली ने जीत के लिए बैंगलोर के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बैंगलोर ने आखिरी गेंद पर श्रीकर भरत (Srikar Bharat) के सिक्सर की मदद से लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस नतीजे के बाद दिल्ली ने सबसे ज्यादा 20 पॉइंट्स और पहले स्थान के साथ लीग स्टेज खत्म की. वहीं जीत से बैंगलोर को 2 पॉइंट्स और मिले और उसने भी चेन्नई के बराबर 18 पॉइंट्स जुटा लिए, लेकिन नेट रनरेट के कारण टीम लगातार दूसरे साल तीसरे स्थान पर रही.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. टीम के लिए शिखर धवन (43) और पृथ्वी शॉ (48) की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए आधे से ज्यादा रन बनाए. दोनों ने मिलकर 88 रनों की साझेदारी की. उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने भी आखिरी ओवरों में 29 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए और 2 विकेट झटके.

RCB की खराब शुरुआत

जवाब में बैंगलोर की शुरुआत ही खराब रही और और पहले ही ओवर में ओपनर देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना आउट हो गए. हालात और खराब हुए, जब तीसरे ओवर में ही कप्तान विराट कोहली (4) भी आउट हो गए. पावरप्ले में टीम 2 विकेट खोकर सिर्फ 29 रन ही बना पाई थी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कुछ देर तक क्रीज पर रहे और कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वो भी रन गति नहीं बढ़ा पाए और 26 रन बनाकर ही आउट हो गए.

भरत-मैक्सवेल के अर्धशतक

यहां से श्रीकर भरत और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला. श्रीकर भरत ने कुछ बढ़िया बाउंड्री निकालीं, जबकि दूसरी तरह से मैक्सवेल रनों की रफ्तार बढाने की कोशिश करते रहे. इस दौरान उन्हें अक्षर पटेल के ओवर में ही जीवनदान मिले, जब श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने आसान कैच टपका दिए. इसका फायदा मैक्सवेल ने उठाया. दोनों ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

जल्द ही भरत ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया, जबकि मैक्सवेल ने भी पांच मैचों में चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया. दोनों ने टीम को आखिरी ओवर में दिल्ली के स्कोर के करीब पहुंचाया.

आखिरी ओवर का ड्रामा

आखिरी ओवर में बैंगलोर को 15 रन चाहिए थे और आवेश खान गेंदबाजी पर थे. पहली पांच गेंदों पर उन्होंने 9 रन ही दिए. फिर छठीं गेंद के लिए भरत स्ट्राइक पर थे, लेकिन आवेश ने लेग साइड में वाइड डाल दी और बैंगलोर को एक और मौका मिला. अब आखिरी गेंद पर आवेश ने फिर गलती की और तेज फुल टॉस गेंद दी, जिसे भरत ने सीधे बल्ले से स्ट्रेट बाउंड्री के पार ऊंचे और लंबे छक्के के लिए भेज कर टीम को 7 विकेट से यादगार जीत दिलाई. भरत 52 गेंदों पर 78 रन (3 चौके, 4 छक्के) और मैक्सवेल 33 गेंदों पर 51 रन (8 चौके) बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने तीसरे चौथे विकेट के लिए 111 रनों की विजयी साझेदारी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here