IPL, DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया

IPL 2021 के 29वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/6 का स्कोर बनाया। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल ने 99 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पंजाब किंग्स की टीम में केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल की वापसी हुई और उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी संभाली, वहीं निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को मौका मिला।

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे एवं छठे ओवर में कगिसो रबाडा ने प्रभसिमरण सिंह (12) और क्रिस गेल (13) को पवेलियन भेजा। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 39/2 था। मयंक अग्रवाल ने डेविड मलान (26 गेंद 26) के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने डेविड मलान को 87 के स्कोर पर आउट किया। उसी ओवर में 88 के स्कोर पर दीपक हूडा भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।

15वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। मयंक अग्रवाल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 गेंदों में 99 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि 18वें ओवर में 129 के स्कोर पर आवेश खान ने शाहरुख़ खान (4) को आउट करके पंजाब किंग्स को पांचवां झटका दिया। 19वें ओवर में रबाडा ने 143 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन (2) को भी चलता किया।

मयंक ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बरार (4*) के साथ मिलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। मयंक ने आखिरी दो गेंदों पर चौका लगाया, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 99 पर रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here