आईपीएल: कोलकाता ने राजस्थान को 86 रन से हराया

शिवम मावी (Shivam Mavi) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie ferguson) के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर गुरुवार को आईपीएल-2021 के राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  को 86 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. बल्लेबाजों के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और राजस्थान को 16.1 ओवरों में महज  85 रनों पर ढेर कर दिया. इसी के साथ कोलकाता ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है. मावी ने चार विकेट लिए और फर्ग्यूसन ने तीन विकेट अपने नाम किए. शाकिह अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान कभी भी मैच में नहीं लगी. उसके बल्लेबाजों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर नहीं लग रहा था कि वह जीतने के लिए खेल रहे हैं. कई गलत शॉट्स से उन्होंने अपने विकेट खोए. पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया. वह तीन गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए. कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ एक रन बनाकर लौट गए. जायसवाल को शाकिब अल हसन और सैमसन को शिवम मावी ने आउट किया.

शुरू हुआ विकेटों को पतन

यहां से राजस्थान की टीम लगातार विकेट खोती रही. कोलकाता के गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों को पैर नहीं जमाने दिए, खासकर मावी और लॉकी फर्ग्यूसन ने. लॉकी फर्ग्यूसन ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया. वह छह रन ही बना पाए. फर्ग्यूसन ने ही अनुज रावत (0) को पवेलियन की राह दिखाई. मावी ने ग्लेन फिलिप्स (08) को आउट किया. शिवम दुबे आज 18 रनों से आगे नहीं जा पाए और मावी का शिकार बने. वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस (0) को आउट किया. शाकिब ने जयदेव उनादकट (6) को पवेलियन की राह दिखाई.

तेवतिया अकेले लड़े

राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी  पारी में 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे. इसके अलावा उन्होंने दो चौके ङभी लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ऐसी रही कोलकाता की शुरुआत

इससे पहले, शुभमन गिल के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट पर 171 रन बनाए. गिल ने 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े जिससे केकेआर की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. चेतन सकारिया (23 रन पर एक विकेट) और क्रिस मौरिस (28 रन पर एक विकेट) ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए केकेआर को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गिल और वेंकटेश ने नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई.गिल ने जयदेव उनादकट के पहले ओवर में चौका जड़ा जबकि वेंकटेश ने क्रिस मौरिस की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. गिल ने चेतन सकारिया का पारी का पहला छक्का जड़ा.

पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी

गिल और वेंकटेश ने पावर प्ले में अधिक जोखिम नहीं उठाया जिससे शुरुआती छह ओवर में सिर्फ 34 रन बने. वेंकटेश ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने उनादकट पर चौका जड़ने के बाद 10वें ओवर में इस तेज गेंदबाज पर दो छक्के जड़े. गिल ने भी राहुल तेवतिया की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. तेवतिया ने हालांकि इसी ओवर में वेंकटेश को बोल्ड करके गिल के साथ उनकी 79 रन की साझेदारी का अंत किया. नीतीश राणा (12) ने आते ही ग्लेन फिलिप्स पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे. राहुल त्रिपाठी ने फिलिप्स पर चौके से खाता खोला. गिल ने मुस्ताफिजुर रहमान पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में त्रिपाठी भाग्यशाली रहे जब संजू सैमसन ने उनका कैच टपका दिया. त्रिपाठी ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शिवम दुबे पर लगातार दो चौके मारे.

चौके के साथ पूरे किए 50

गिल ने सकारिया पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मौरिस पर भी चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे.सकारिया ने इसके बाद त्रिपाठी (21) को भी बोल्ड किया. सकारिया के 18वें ओवर में तीन जबकि मुस्ताफिजुर के 19वें ओवर में सात रन बने. कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 13) ने अंतिम ओवर में मौरिस पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया. दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here