iQoo Neo 7 इस हप्ते होने जा रहा लॉन्च

स्मार्टफोन ब्रांड iQoo अपना आने वाला स्मार्टफोन iQoo Neo 7 लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च होने से पहले ही Vivo के सब-ब्रांड ने गेमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा किया है। कंपनी ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर iQoo Neo 7 के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी शेयर की है। इसके अनुसार अपकमिंग मोबाइल में सैमसंग फ्लैट E5 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 50 MP का मैन कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा। चलिए हम iQoo Neo 7 की खूबियों पर एक नजर डालते हैं। कंपनी 20 अक्टूबर को चीन में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। 

5,000mAh की बैटरी से फोन चलेगा लंबा 
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके बारे में एक टीजर से जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि मिनटों में ये फोन फुल चार्ज हो सकता है। अगर कैमरे की बात करें तो इसके बैक में मैन कैमरा 50 MP का Sony IMX 766V होगा। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। 

फोन में होगा सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले
कहा जा रहा है कि iQOO Neo 7 में 6.78-इंच का Samsung E5 एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसका सक्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। साथ ही इसका डिस्प्ले HDR10+content को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 Plus SoC प्रोसेसर रहेगा जो आपके फोन को स्मूद और तेजी के साथ चलने में मदद करेगा। 

इतनी है इस फोन की कीमत
यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, and 12GB + 256GB के साथ मार्केट में आ सकता है। इसके पहले iQOO Neo 6 को इस साल की शुरुआत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन भी इसी कीमत के आसपास रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here