शामली: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

शामली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर अधिकारियां द्वारा अपने कार्यालयों में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कर्मचारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर आरके इंटर कालेज से एक प्रभात फेरी भी निकाली गयीजानकारी के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर सुबह के समय शहर के आरके इंटर कालेज से एक प्रभातफेरी भी निकाली गयी जिसे सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीडीओ ने अधिकारियों, विद्यालय प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति एकता व अखंडता की शपथ ग्रहण करायी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को आधुनिकीकरण का स्वरूप दिया। उनका वर्तमान भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, हम सभी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, राजकीय इंटर कालेज कंडेला के प्रधानाचार्य डा. अमित मलिक, आरके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेन्द्र सिंह, रितेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, कैप्टन रजनीश कोरी, नवाब सिह मलिक, नीरज बेनीवाल, पारूल, रिचा भारद्वाज, संजीव, लोकेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे। संचालन राधेश्याम ने किया। सहित कालेज स्टाफ व एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सभी कार्यालयों में भी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं हिन्दू कन्या इंटर कालेज में भी सरदार पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा. दीपाली गर्ग ने शिक्षिकाओं व छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। दूसरी ओर युवा कल्याण विभाग एव ंखेल विभाग द्वारा शहीद उधमसिंह स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन आफ द नेशन दौड का आयोजन किया गया। दौड का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड में युवाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। विजेता खिलाडियों को स्मृति चिन्ह एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि दौउ में अंकित प्रथम, कार्तिक द्वितीय, शिवम तृतीय, सावन चतुर्थ, निशांत तोमर व रजत पंचम को सम्मानित किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here