गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी बाकी बंधकों को मुक्त कराने का आह्वान किया, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी रिहाई के लिए दबाव बनाना जारी रखने की अपील की। जबकि इस्राइल और हमास के बीच छह हफ्ते के लिए लागू युद्धविराम अपने छठे दिन में प्रवेश कर गया, इस्राइलियों को अगले चार बंधकों के नामों का बेसब्री से इंतजार था, जिन्हें गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए 90 से अधिक लोगों में से रिहा किया जाएगा।
कितने बंधक जिंदा है इसकी कोई जानकारी नहीं
इस्राइल का मानना है कि गाजा में अभी भी 90 से अधिक बंधकों में से लगभग एक तिहाई या संभवतः आधे से अधिक की मौत हो गई है। हमास ने इस बारे में निश्चित जानकारी जारी नहीं की है कि कितने बंधक अभी भी जिंदा हैं या जो मर गए हैं उनके नाम क्या हैं। युद्धविराम समझौते के पहले चरण में, इस्राइल की तरफ से पकड़े गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को धीरे-धीरे रिहा किए जाने की उम्मीद है। पहले तीन इस्राइली बंधकों को रविवार को 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किया गया। महीनों तक चले संघर्ष में गाजा में 47,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।
शनिवार को चार इस्राइली और कई फलस्तीनियों की रिहाई
इस समझौते के अनुसार, शुक्रवार को हमास को शनिवार को रिहा किए जाने वाले अगले चार बंधकों के नामों की घोषणा करनी है, जिसके बाद इस्राइल भी एक सूची जारी करेगा कि किन फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। सौदे की शर्तों के तहत, गाजा में फलस्तीनियों को एन्क्लेव के उत्तर से दक्षिण की ओर अधिक स्वतंत्रता होगी। दक्षिणी क्षेत्र के नागरिकों को शनिवार से उत्तरी गाजा के लिए तटीय मार्ग से जाने की अनुमति दी जाएगी, जब इस्राइली सैनिकों के मुख्य मार्ग से हटने की उम्मीद है और हमास अगले चार इस्राइली बंधकों को रिहा करने वाला है।
बंधकों में लगभग 250 पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, जिन्हें 7 अक्तूबर, 2023 को सीमा पार करके इस्राइल में घुसने वाले आतंकवादियों ने पकड़ लिया था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे, जिसके बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया था। उस वर्ष नवंबर में एक संक्षिप्त युद्धविराम के दौरान लगभग 100 लोगों को रिहा कर दिया गया था, जबकि गाजा में लगभग तीन दर्जन बंधकों के शव बरामद किए गए हैं और सेना की तरफ से आठ बंधकों को बचाया गया है।
परिजन लगा रहे अपनों के वापसी की गुहार
वहीं बंधकों में से एक योनातन समेरानो की मां ऐलेट समेरानो ने अपील करते हुए कहा, ‘प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप, सबसे पहले हम इस हफ्ते महसूस किए गए खुशी के क्षणों के लिए आपको धन्यवाद कहना चाहते हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पास अभी भी 94 बंधक हैं, हमें उन सभी रिहाई चाहिए,’ ‘कृपया रुकें नहीं। कृपया दबाव बनाना जारी रखें और सब कुछ करें ताकि सभी 94 बंधक तुरंत घर आ सकें।’विकी कोहेन, जिनके बेटे निम्रोद कोहेन बंधकों में से एक हैं, ने कहा, ‘इस हफ्ते हम माताओं को अपनी बेटियों को गले लगाते हुए देखकर भावुक हो गए, लेकिन यह सोचकर हमारा दिल टूट गया कि मेरा बेटा निम्रोद और अन्य लोग पीछे रह गए हैं, और हर दिन वे वहां रहते हैं, जिससे उनके जीवन को वास्तविक खतरा होता है।’ ‘हम सभी को इस बात की चिंता है कि सौदा पूरी तरह से लागू नहीं होगा। सभी वरिष्ठ अधिकारी खुले तौर पर कहते हैं कि सौदे को रोकने का मतलब है पीछे रह गए लोगों के लिए मौत की सजा।’