सनातन संस्कृति की आत्मा को ठेस पहुंचाना मंजूर नहीं:भूपेश बघेल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिंदूवादी नेता कालीचरण महाराज पर भड़क उठे। बघेल ने कहा कि यदि कोई पाखंडी सोचता हो कि वह राष्ट्रपिता को गाली देकर और समाज में जहर फैलाकर सफल हो जाएगा तो वह भ्रम में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

बघेल ने कहा कि यदि ऐसे बयान देकर किसी ने लोगों को भड़काने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।  छग के सीएम बघेल ने सोमवार को हिंदी में ट्वीट किया, ‘बापू को गाली देकर और समाज में जहर फैलाकर, यदि कोई पाखंडी सोचता है कि वह अपने इरादे में कामयाब होगा तो, यह उसका भ्रम है। उनके नेताओं को भी सुन लेना चाहिए कि जो भी भारत व सनातन संस्कृति की आत्मा को ठेस पहुंचाने का प्रयास करेगा न तो संविधान उसे बख्शेगा और न ही जनता उसे मंजूर करेगी।’

बघेल ने इससे पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में इतना बड़ा बयान दिया गया है लेकिन भाजपा नेताओं की तरफ से मामले में एक भी बयान नहीं आया है। भाजपा मौन है। ये धरती शांति की है, जो भी ऐसे बयान देकर लोगों को भड़काने के प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम बघेल ने कहा कि विवादित बयान को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कोई भी व्यक्ति हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर की जाएगी। 

इन धाराओं में केस दर्ज
रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस के एक नेता की शिकायत के आधार पर कालीचरण महाराज के खिलाफ रविवार रात रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने वाले बयान देना) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

रायपुर के रावण भाटा मैदान में दो दिनी धर्म संसद के समापन के अवसर पर कालीचरण महाराज ने रविवार को महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here