कोरोना के चलते अब मार्च में होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक टीमवर्क आर्ट्स ने आज फेस्टिवल के 15वें संस्करण की घोषणा की। पहले यह फेस्टिवल जनवरी के अंत में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसका आयोजन 5 मार्च से 14 मार्च 2022 के बीच किया जाएगा।

फेस्टिवल आयोजन के दौरान केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा लागू किए गए कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित करने वाली टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि नए कोरोना वैरिएंट और देशभर में इसके तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए फेस्टिवल को मार्च 2022 में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। हम फेस्टिवल को ऑन-ग्राउंड लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां विचारों और भावों के उसी प्रवाह को श्रोता महसूस कर पाएंगे।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस साल फिर से गुलाबी नगरी में लौटेगा, लेकिन अपने हाइब्रिड अवतार में। ये फेस्टिवल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रूपों में श्रोताओं के लिए आयोजित होगा| हाइब्रिड अवतार में ये ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं व साहित्य प्रेमियों तक पहुँच बना पाएगा, जहां देश या द्वीप की कोई सीमा नहीं होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here