जयपुर: राजपरिवार सदस्य पृथ्वीराज का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन, सांसद दीया कुमारी भी पॉजिटिव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामबाग पैलेस के निदेशक और दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज का बुधवार शाम को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 

पृथ्वीराज जयपुर के दिवंगत महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और महारानी किशोर कंवर के पुत्र थे. महाराज पृथ्वीराज ने राजस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके प्रयासों के कारण ही रामबाग पैलेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक बन सका.

एक तेजस्वी उद्यमी और समर्पित पेशेवर के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. उनके परिवार में पुत्र राजकुमार विजित सिंह हैं जो उनकी विरासत संभालेंगे. 

राजसमंद बीजेपी सांसद दिया कुमारी भी संक्रमित
पृथ्वीराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन होने से राजपरिवार में भी शोक की लहर है। वहीं जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। दीया कुमारी ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुये हाल ही खुद के संपर्क में आने वालों को आइसोलेट और कोविड-19 जांच की अपील की है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here