एडवांस टेक्नोलॉजी कभी-कभी परेशानी का सबब बन सकती है. ऐसा ही एक मामला सुबह 5 बजे जयपुर के पास स्थित तूंगा कस्बे में हुआ. गूगल मैप्स के कारण एक भारी ट्रेलर स्टेट हाईवे छोड़कर गलती से तूंगा के संकरे मुख्य बाजार में घुस गया. ट्रेलर ड्राइवर जयपुर से दौसा की ओर जा रहा था. रास्ता देखने के लिए ड्राइवर ने गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया. गूगल मैप ने उसे गड़बड़ रास्ता बता दिया जिसके बाद वह ट्राला लेकर संकरे बाजार की गलियों में घुस गया. संकरे रास्ते की वजह से ट्रेलर ने कई दुकानों और वाहनों को टक्कर मार दी. जब ट्राला फंस गया तो ड्राइवर उसे छोड़कर भाग गया.
सुबह के समय बाजार खुलने से पहले ही यह हादसा हुआ था. जिससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेलर के कारण बाजार में यातायात ठप हो गया और दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ. व्यापारियों ने गुस्से में आकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई.
ट्रेलर संकरे बाजार की गलियों में फंसा हुआ था इसलिए इसे बाहर निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सात घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सुबह लगभग 10 बजे ट्रेलर को हटा लिया गया. इसके बाद यातायात शुरू हो पाया.
तूंगा व्यापारी मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रेलर सीमेंट की कट्टियों से भरा हुआ था. ड्राइवर दुर्घटना के बाद मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर दो क्रेनों की मदद से रास्ता साफ करवाया है. तुंगा थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया कि गूगल मैप्स की गलत दिशा-निर्देश के कारण ट्रेलर संकरे बाजार में फंस गया था. जिसे क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब सड़कें सामान्य रूप से चालू हो चुकी हैं.