जैसलमेर: वॉक पर जा रहे युवक को बाइक सवार की टक्कर लगने से मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

जैसलमेर में शुक्रवार रात वॉकिंग पर जा रहे युवक को एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर लगने से युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। वह लहूलुहान हो गया। युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया।

युवक ने शहर से 45 किलोमीटर दूर लाठी गांव के पास दम तोड़ दिया। मौत के बाद शव को वापस जैसलमेर लाया गया, जिसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया।

घटना के बाद परिजनों और समाज में रोष…
घटना के बाद युवक के समाज के लोगो में रोष व्याप्त है। सुबह से ही समाज के लोग मोर्चरी के आगे इक्ट्ठा हो रहे हैं। उनकी मांग हैं कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। एडवोकेट हेम सिंह ने बताया कि मृतक लीलाधर सिंह रात को खाना खाने के बाद वॉकिंग पर गए थे। बड़ा बाग रोड स्थित व्यास छतरियों के पास उन्हें बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। 

गरीब मृतक था पांच पुत्र-पुत्रियों का पिता…
मृतक ऑटो रिक्शा चालक था और बेहद गरीब था। उसके पांच पुत्र-पुत्रियां हैं और घर में वह कमाने वाला अकेला था। पुलिस से मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और राज्य सरकार से गुजारिश है कि मृतक के परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए, ताकि उनका भरण पोषण हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here