जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर सुर्खियों में: सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाला जालंधर का चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर चर्चा में है। सहज अरोड़ा-गुरप्रीत कौर ने एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद चर्चा छिड़ गई है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। 

सहज अरोड़ा के अकाउंट पर उनकी पत्नी गुरप्रीत का नाम लिखा हुआ था मगर गुरप्रीत के अकाउंट से उनका नाम भी हटा दिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक लेने की अफवाह फैली हुई है। फिलहाल कपल द्वारा इसे लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। 

इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ था हैक

हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी कपल द्वारा साझा की गई थी। मगर बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था।

विवादों में रहती है निजी जिंदगी 

कपल पहली बार विवाद में तब आया, जब उन्होंने एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here