जम्मू: पहाड़ के मलबे में दबे 10 मजदुर, एक का शव बरामद, नौ लापता

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन जिले के खूनी नाला मगरकोट के पास सुरंग निर्माण का काम शुरू होते ही गुरुवार की देर रात पहाड़ दरककर नीचे आ जाने से 10 मजदूर लापता हैं। इसके साथ ही खोदाई में लगी मशीनरी भी दब गई है। बचाव कार्य जारी है। कई टीमें मौके पर डटी हैं। मलबा नीचे आने के साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया है। इससे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन रास्ते में फंस गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है।

खूनी नाला के पास सुरंग के एक ट्यूब का निर्माण पूरा हो गया है। जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने के लिए दूसरे ट्यूब का निर्माण करने के लिए कार्यदायी एजेंसी ने वीरवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे जैसे ही मशीनरी को पहाड़ की खोदाई के लिए लगाया वैसे ही पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गया। इससे काम में लगी पोकलैन मशीन, क्रेन तथा डंपर चपेट में आ गए। कंपनी के 10 मजदूर भी मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद दो गार्डों ने भागकर अपनी जान बचाई।

रामबन के विकास आयुक्त मसरत इस्लाम ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एक शव को बरामद कर लिया गया है। जबकि, नौ लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिनके लिए बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गुरुवार को ही सुरक्षित निकाल लिया गया था, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और सेना के जवान खोज और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

Ramban Tunnel Collapse

मीरकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ”मैं रामबन के उपायुक्त से लगातार संपर्क में हूं। लगभग 10 श्रमिक मलवे में दबे हुए हैं। दो अन्य को बचा लिया गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। नागरिक प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।”
 

Ramban Tunnel Collapse

मीरएंबुलेंस को भी मौके पर बुलाकर तैयार रखा गया है ताकि मलबे में दबे मजदूरों के बाहर निकालते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। वहीं, घटनास्थल पर कई मजदूर अपने साथियों का सकुशल बाहर निकलने का इंंतजार कर रहे हैं।

Ramban Tunnel Collapse

मीरअधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाने का काम जारी है। अतिरिक्त मशीनरी भी लगाई गई है ताकि जल्द से जल्द मलबे को हटाया जा सके। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है।

Ramban Tunnel Collapse

मीरमंडल आयुक्त जम्मू रमेश कुमार और एडीजीपी जम्मू भी घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यहां दस लोगों दबे हैं। बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ जारी है।

ये मजदूर लापता –

  • जादव रॉय -23 पश्चिम बंगाल
  •  गौतम रॉय -22 पश्चिम बंगाल
  •  सुधीर रॉय -31 पश्चिम बंगाल
  •  दीपक रॉय -33 पश्चिम बंगाल
  •  परिमल रॉय -38 पश्चिम बंगाल
  •  शिव चौहान -26 असम
  •  नवाज चौधरी -26 नेपाल
  •  कुशी राम-25 नेपाल
  •  मुजफ्फर -38 जम्मू-कश्मीर
  • इसरत -30 जम्मू-कश्मीर

अस्पताल में भर्ती मजदूर-

  •  विष्णु गोला- 33 झारखंड
  •  अमीन – 26 जम्मू-कश्मीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here