जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

कुलगाम के बटपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने मौके पर आतंकियों के एक दल को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों और से फायरिंग जारी है। सोमवार दोपहर बाद एजेंसियों को बटपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के सक्रिय होने की जानकारी मिली।

इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने पर पहुंचे तो वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बार मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। 

इससे पहले रविवार को कुपवाड़ा जिले के माच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से दो एके -47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले बरामद किए।  

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठिए इस पार आने की फिराक में हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने माच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ा दी। सुबह माच्छिल सेक्टर के टेकरी नार पर सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं।

सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा तो घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो दहशतगर्द मारे गए। सेना की चिनार कोर ने ट्वीट कर बताया कि आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल्स, दो पिस्तौल, 4 ग्रेनेड, खाने-पीने की सामग्री और युद्ध की तैयारी जैसी अन्य सामग्री बरामद हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here