जम्मू-कश्मीर: शिरमल में मिला आईईडी, बम निरोधक दस्ता बुलाया गया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शोपियां के शिरमल इलाके में मंगलवार को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया गया है। इस बारे में पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने शिरमल इलाके में एक आईईडी बरामद किया है। इसके बाद तुरंत बाद आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। हालांकि, सुरक्षाबलों की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

सुरक्षाबलों ने IED किया बरामद!


पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शिरमल इलाके में एक आईईडी बरामद किया गया है। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के हवाले से जीएनएस ने बताया कि शिरमल इलाके में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक आईईडी बरामद किया है। सूचना मिलते ही इसको निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर पहुंच गया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन भी चल रहा है।

उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक जारी


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा स्थिति के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक चल रही है। यह बैठक गृह मंत्रालय में चल रही है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के साथ आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here