जम्मू कश्मीर: बम धमाके से दहल गया नरवाल, एक के बाद एक 2 ब्लास्ट, 6 जख्मी

जम्मू में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो गए हैं. दो अलग-अलग जगहों पर हुए बम धमाकों से जम्मू एक बार फिर दहल गया है. शनिवार को हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए हैं. ADG मुकेश सिंह ने कहा है कि धमाके के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. विस्फोट जम्मू शहर के नरवाल इलाके में हुए हैं. 

पुलिस ने कहा है, ‘पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.’ .जम्मू भी बीते कुछ दिनों से अशांत है. वहां लगातार आतंकी सक्रिय हो रहे हैं. जम्मू के शांत माने जाने वाले क्षेत्रों में भी टारगेट किलिंग का दौर लौट आया है.

फिर दहशतगर्दों के साए में है कश्मीर

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के घर में विस्फोट हुआ था. सुरनकोट के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने खुद हादसे के बारे में जानकारी दी है. घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई थी.

लसाना गांव में उनके घर के कई कमरों की छत में छर्रे फैले. हमले में उनका परिवार बाल-बाल बचा है. घटना स्थल पर एक 12 बोर की बंदूक के खाली कारतूस मिले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here