जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, चार दहशतगर्द गिरफ्तार

पुलवामा जिले में आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में तलाशी अभियान चलाकर चार आतंकियों को पकड़ा है। उनके पास कई हथियार बरामद किए गए है। इन दिनों कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा होने के कारण अलर्ट जारी है।

पुलवामा में पुलिस अधिकारी ने बताय कि अवंतीपोरा के हाफू नगीनपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पूरे इलाके में अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल जंगल में पहुंचे तो आतंकी ठिकाना दिखाई दिया।

वहां से चार आतंकियों को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकी ठिकानों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी मिला है। इसकी जांच की जा रही है। इन दिनों कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इसमें भाग लेने के लिए देश भर के कई पार्टियों के नेता भी पहुंचे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here