जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 440 नकली सोने के बिस्कुट के साथ दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान गांदरबल निवासी ताहिर अहमद मुगल और कुपवाड़ा के नजीर अहमद खान के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक नकली सोने को शुद्ध सोने के बिस्किट बताकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
पुलिस स्टेशन बेमिना में विभिन्न धाआरों में केस दर्ज कर लिया है। नकली सोने के बिस्कुट के स्रोत और इस अवैध व्यापार में शामिल अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। दोनों आरोपियों ताहिर अहमद मुगल और नजीर अहमद खान से पूछताछ चल रही है। उनसे पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने अभी तक कितने लोगों को धन की उगाही की है।