लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामुला सीट और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की एक मात्र संसदीय सीट पर जारी है। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मतदान के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

सुंबल के इंद्रकोट में ग्रीन पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। यहां मतदाताओं को वोट करने के साथ ही उन्होंने पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया।

पहली बार वोट करके युवा वोटर उत्साहित

पुंजवा विलगाम से पहली बार वोट करने पहुंची युवा वोटर तहमीना जाविद ने वोट डालने के इसके महत्व के बारे में बताया। 

बारामुला लोकसभा सीट में 18 विधानसभा क्षेत्र हैं। विस क्षेत्रवार देखें तीन बजे तक की वोटिंग प्रतिशत-

  • विधानसभा क्षेत्र- वोटिंग प्रतिशत
  • बांदीपोरा- 46.86 %
  • बारामुला- 39.44 %
  • बीरवाह- 46.00 %
  • बडगाम- 40.71 %
  • गुलमर्ग- 44.99 %
  • गुरेज- 35.02 %
  • हंदवाड़ा- 53.06 %
  • करनाह- 49.17 %
  • कुपवाड़ा- 45.17 %
  • लंगेट- 50.97 %
  • लोलाव- 46.97 %
  • पट्टन- 43.02 %
  • राफियाबाद- 47.48 %
  • सोनवारी- 46.55 %
  • सोपोर- 31.11 %
  • त्रेहगाम- 47.17 %
  • उड़ी- 50.20 %
  • वंगूरा-क्रीरी- 40.55 %
  • औसत वोटिंग- 44.90 %

लद्दाख में तीन बजे तक 61.26 प्रतिशत मतदान हुआ-

  • कारगिल- 66.05 %
  • लेह- 56.10 %