जम्मू-कश्मीर की बेटी एकता कुमारी ने रचा इतिहास, बनीं कर्तव्य पथ परेड कमांडर

गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर जम्मू-कश्मीर की एकता कुमारी ने कर्तव्य पथ पर इतिहास रच दिया है. एकता को ऑल इंडिया एनसीसी गर्ल्स कॉन्टिंजेंट की परेड कमांडर बनने का गौरव हासिल हुआ है. यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए गर्व का क्षण है.

1 जम्मू कश्मीर नेवल यूनिट एनसीसी, श्रीनगर की लीडिंग कैडेट और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन, गांधी नगर, जम्मू की बीएससी की छात्रा एकता कुमारी हमेशा से सेना में शामिल होने का सपना देखती रही हैं. उनके पिता, 12 जेएंडके एलआई के सेवानिवृत्त सैनिक रहे हैं.

एकता ने अपनी शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, अखनूर से शुरू की और एनसीसी में शामिल होकर देश सेवा के अपने सपने को पंख दिए. एनसीसी में उन्होंने साहसिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था. गणतंत्र दिवस कैंप में चयन की राह में कई चुनौतियां आईं. उनके भाई लवनीत और मां के समर्थन ने हर मुश्किल में उनका हौसला बढ़ाया.

एकता ने जाहिर की खुशी, कही ये बात

एकता ने खुशी जाहिर की कि कर्तव्य पथ पर ऑल इंडिया गर्ल्स कॉन्टिंजेंट की परेड कमांडर बनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा और गर्वपूर्ण पल है. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि मेरे परिवार, मेरी यूनिट और पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here