जम्मू: जी20 के प्रतिनिधि तीन दिवसीय यात्रा के बाद घाटी से दिल्ली हुए रवाना

श्रीनगर में जी20 की तीसरी पर्यटन कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को जी20 के  प्रतिनिधि गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। तीन दिवसीय कश्मीर यात्रा के सफल समापन के बाद सभी विदेशी मेहमानों ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए सुबह करीब साढ़े दस बजे चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुए। समूह के प्रतिनिधियों ने सोमवार को यहां तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक की। उसी शाम डल झील में शिकारा सवारी का आनंद भी लिया।

मंगलवार और बुधवार को प्रतिनिधियों ने 18-होल रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स और निशात मुगल गार्डन सहित श्रीनगर में दर्शनीय स्थलों का दौरा किया। प्रतिनिधियों ने पारंपरिक कश्मीरी पोशाक में तस्वीरें लीं और फिर श्रीनगर शहर की पोलो व्यू मार्केट में खरीदारी भी करने गए।

पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से अधिकारियों ने इस हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। प्रतिनिधि अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान ललित ग्रैंड पैलेस होटल और ताज विवांता रिजॉर्ट में रुके थे। दोनों श्रीनगर शहर में डल झील के नजदीक 5 सितारा लक्जरी होटल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here