जम्मू: एके-47, एम-4 और दवाइयों की बरामदगी से चौंकी सुरक्षा एजेंसियां

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों से बहुत सारे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर एक एम4 राइफल, दो एके-47 राइफलें, ग्यारह मैगजीन, एम4 की 65 और एके-47 की 56 गोली बरामद की हैं। साथ ही, मौके से टोपी, दवाइयां, प्राथमिक उपचार किट और मोजे मिले हैं, जिससे लगता है कि आतंकी लंबे समय तक छिपकर कार्य करने की योजना बना रहे थे। 

सुरक्षाबलों की सटीक कार्रवाई ने इस आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। प्राप्त हथियारों से अनुमान लगाया जाता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार थे। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में खोज अभियान को और तेज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here