जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसले से पहले संभाली आईसीसी की कुर्सी

भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद जय शाह ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. जय शाह ने आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है. इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन गए हैं. उनकी उम्र फिलहाल 35 साल ही है. इसी के साथ वह आईसीसी पर राज करने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर चल रहे विवाद के बीच ICC की कुर्सी संभाली है, ऐसे में अब इस टूर्नामेंट पर लिए जाने वाले फैसले में जय शाह का अहम रोल रहने वाला है.

जय शाह ने संभाली ICC की कुर्सी

जय शाह को 2019 में बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जय शाह ने लगभग 6 सालों तक बीसीसीआई में अपनी सेवाएं दी हैं. इसके साथ ही वह जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी चुके गए थे. अब जय शाह आईसीसी के लिए काम करेंगे. उन्होंने ग्रेग बार्कले की जगह ली है, जो लगातार दो बार आईसीसी के चेयरमैन रहे. जय शाह के कार्यकाल के दौरान के दौरान आईसीसी का पहला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी ही होगा, जिस पर फैसला आना बाकी है. दरअसल, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल पर चाहता है, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है.

कार्यकाल की शुरुआत पर कही ये बात

आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने में जय शाह ने कहा, ‘मैं आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम एलए 28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनिया भर के फैंस के लिए क्रिकेट को ज्यादा समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हम कई फॉर्मेट के सह-अस्तित्व और महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाने की आवश्यकता के साथ एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं’

बता दें, जय शाह साल 2009 से ही क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2009 में उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर शुरू किया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के विकास की देखरेख की. इसके बाद 2019 में उनकी बीसीसीआई में एंट्री हुई थी. जय शाह से पहले आईसीसी अध्यक्ष का पद सिर्फ 4 भारतीयों ने ही संभाला था. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here