मोदी की बिजनौर रैली रद्द होने पर जयंत ने कसा तंज

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बिजनौर दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन, भाजपा का मौसम खराब है। दरअसल, पीएम मोदी को आज बिजनौर में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाना था लेकिन, अब वह वर्चुअल ही रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर में आयोजित रैली में नहीं पहुंच पाए। खराब मौसम के चलते उनका दौरा रद्द हो गया है। अब पीएम मोदी 12:30 बजे वर्चुअली रैली को संबोधित करेंगे। 

जयंत सिंह कैंट और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में आज चुनावी जनसभा करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने बताया कि सोमवार को जयंत का हेलीकॉप्टर परतापुर हवाई पट्टी पर लैंड करेगा। यहां से वे कार द्वारा कैंट विधानसभा प्रत्याशी मनीषा अहलावत के लिए कंकरखेड़ा स्थित तुलसी कॉलोनी के सामने प्रस्तावित जनसभा में पहुंचेंगे। 

इसके बाद वे सिवालखास प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद के लिए रोहटा गांव में जनसभा करेंगे। रोहटा के बाद जयंत बागपत के ढिकौली में जनसभा करने के लिए रवाना हो जाएंगे। सुनील रोहटा ने बताया कि दोनों जगह जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here