जदयू नेता आरसीपी सिंह हैदराबाद में भाजपा की बैठक में हुए सम्मिलित

नयी दिल्ली। क्या केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए हैं या नहीं। इसको लेकर काफी ज्यादा भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आरसीपी सिंह ने हैदराबाद में मौजूद थे और भाजपा की एक बैठक में भी शामिल हुए। जिसके बाद कहा जाने लगा कि आरसीपी सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। लेकिन इसको लेकर एक स्पष्ट जानकारी सामने आई।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों से हवाले से जानकारी दी कि जदयू नेता आरसीपी सिंह ने भाजपा का दामन नहीं थामा है और वो हैदराबाद में भाजपा की एक बैठक में शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह काफी समय से जदयू से नाराज चल रहे हैं और उन्हें पार्टी ने इस बार राज्यसभा भी नहीं भेजा है। हाल ही में आरसीपी सिंह एक संवाददाता के सवाल पर भड़क गए थे, जब संवाददाता ने कहा था कि आप नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, जैसे चिराग पासवान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान कहे जाते हैं, आपको भी उसी प्रकार कहा जाता है।

संवाददाता के इस सवाल पर आरसीपी सिंह काफी ज्यादा भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि वो कोई हनुमान नहीं हैं और उन्हें उनके नाम से संबोधित किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here