बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपनी हरकतों की वजह से एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंडल नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे हुए थे. जहां, उन्हें कुर्सी नहीं मिली तो वो कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं पर ही बिफर पड़े और अभद्र व्यवहार पर उतर आए. इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ प्रसाद भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. मंडल ने उनके साथ भी अभद्रता की. मंडल की इस हरकत के बाद अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी एक बार फिर से विरोधियों के निशाने पर आ गई है.
विधायक गोपाल मंडल को जो भी समझाने और शांत करने का कोशिश किया विधायक ने उसके साथ ही अभद्र व्यवहार किया. इस बीच जब जदयू के कार्यकर्ता गोपाल मंडल के करीब बैठने पहुँचे तो उन्होंने कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की. जिसके बाद एसडीपीओ ओम प्रकाश को बीच बचाव कर के मामला शांत करना पड़ा. गोपाल मंडल ने पीछे की ओर से कुर्सी और सोफा मंगवा कर मंच के बाहर बैठे और अपने परिवार के लोगों को भी बैठाया.
2023 में भी किया था हंगामा
विधायक का ये कोई नया कारनाम नहीं है. इसके पूर्व भी विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर बैठने को लेकर बवाल कर चुके है इसके पहले साल 2023 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव के साथ झड़प कर चुके है. बिहार कृषि विश्विद्यालय और तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान भी कुर्सी को लेकर उन्होंने हंगामा खड़ा किया था.
कतार में बैठे सभी लोगों को पीछे हटाया
बताया जा रहा है कि वह अपने आसपास अपने पसंदीदा लोगों को ही बैठने देते हैं. वरना ऐसे तेवर में आते हैं मानो कुछ भी कर डालेंगे. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद जब मंडल को खाली कुर्सी नजर नहीं आई तो वो लोगों के साथ अभद्रता पर उतर आए. उन्होंने गणतंत्र दिवस जैसे कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. पता नहीं विधायक जी को कुर्सी से कितना प्रेम है.