कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मांग कर रहे हैं. नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा है. उन्होंने उनसे इस परीक्षा को कोरोना महामारी के चलते स्थगित करने की मांगी की है. बता दे कि देश में जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है