यूपी के झांसी स्थित चिरगांव में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पहाड़ी बाइपास के पास मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में एक सवारियों से भरा टेंपो सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पलट गया।
हादसे में टेंपो में सवार करीब आठ सवारी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया।